35 केंद्रों पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा
केंद्रीय चयन पर्षद के तत्वावधान में सिपाही के 21391 पदों पर भर्ती के लिये परीक्षा 35 केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. परीक्षा अगस्त में होगी.
सीवान. केंद्रीय चयन पर्षद के तत्वावधान में सिपाही के 21391 पदों पर भर्ती के लिये परीक्षा 35 केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. परीक्षा अगस्त में होगी. केंद्रीय चयन पर्षद ने परीक्षा के लिये सात, 11, 18, 21, 25, 28 व 31 अगस्त की संभावित तिथि निर्धारित किया है. परीक्षा एक पाली में आयोजित होने की संभावना है. इधर जिला से मांगी गयी केंद्रों की जानकारी के आधार पर केंद्रीय चयन पर्षद ने 35 केंद्रों की सूची जारी करते हुए वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी डीइओ कार्यालय से मांगी है. डीइओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्रीय चयन पर्षद ने केंद्रों के संबंध में केंद्र का नाम और पता, कुल बैठने की क्षमता, केंद्र अधीक्षक का नाम और विवरण, सीएस का मोबाइल नंबर, बैंक का नाम, आइएफएससी कोड, शौचालय की कुल संख्या, पेयजल की उपलब्धता, चाहर दीवारी की स्थिति व कमरों की संख्या सहित अन्य जानकारी मांगी हैं. सुविधाओं से संबंधित जानकारी डीइओ कार्यालय को 15 मई तक केंद्रीय चयन पर्षद को भेज देनी है. इन संस्थानों का हुआ केंद्र के रूप में चयन- सिपाही भर्ती परीक्षा के लिये जिन शिक्षण संस्थानों को केंद्र बनाया गया है उसमें डीएवी पीजी कॉलेज सीवान, जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज सीवान, राजा सिंह कॉलेज सीवान, डीपी राय डिग्री कॉलेज सीवान, डीपी राय इंटर कॉलेज सीवान, राजदेव सिंह कॉलेज सीवान, विद्या भवन महिला कॉलेज सीवान, जीडीके उच्च विद्यालय रसीदचक मठिया सीवान, डीएवी उच्च विद्यालय सीवान, वीएम उच्च विद्यालय सीवान, आर्य कन्या उच्च विद्यालय सीवान, ब्रजकिशोर उच्च विद्यालय श्रीनगर सीवान, श्रीमती राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सीवान, दाउद मेमोरियल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल सीवान, इस्लामिया उच्च विद्यालय सीवान, एमएस उच्च विद्यालय हुसैनगंज, आदर्श वीएम मध्य विद्यालय सीवान, डीएवी सेन्टनरी पब्लिक स्कूल कबीरमठ कन्धवारा सीवान व डीएवी पब्लिक स्कूल गौशाला रोड सीवान शामिल हैं. वहीं बीके डीएवी पब्लिक स्कूल श्रीनगर सीवान, डॉन बास्को हाई स्कूल वैशाखी सीवान, दिल्ली पब्लिक स्कूल आकोपुर उखई सीवान, इमानुअल मिशन हाई स्कूल सीवान, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर मखदुम सराय सीवान, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता गौशाला रोड सीवान, महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर माधव नगर महादेवा ओपी, महावीरी सरस्वती विद्या मंदि, बड़हन गोपाल सीवान, इकरा पब्लिक स्कूल सुरापुर, डीवीएम पब्लिक स्कूल सीवान, आरएस पब्लिक स्कूल सुरापुर सीवान, द वेम्बले इन्टरनेशनल स्कूल सीवान, आरएम पब्लिक स्कूल सीवान, संघमित्रा पब्लिक स्कूल सीवान, अल-फला पब्लिक स्कूल सीवान व सुफिया पब्लिक स्कूल शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है