21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

siwan news. 35 हजार घरों में होगी पीएनजी की सप्लाई, चार स्टेशनों पर गाड़ियों को मिलेगी सीएनजी

हर प्रकार से सुरक्षित है पीएनजी, लीकेज होने पर वातावरण में आसानी से घुल जाती है, नगर परिषद सीवान और मैरवा व गुठनी नगर पंचायतों के घरों तक कनेक्शन पहुंचने में लगेंगे दो वर्ष

सीवान . बड़े शहरों की तर्ज पर जिले में अब घर-घर पाइप के सहारे पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) मिलेगी. इससे लोगों को अपने घरों में गैस सिलेंडर रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. पाइप के सहारे पीएनजी के पहुंचने से गैस सिलेंडर से होनी वाली दुर्घटनाओं से भी निजात मिल जायेगी. भारत पेट्रोलियम कोपॉरेशन लिमिटेड ने 35 हजार घरों को कनेक्शन दो वर्षों के अंदर देने का लक्ष्य रखा है, जिस पर जल्द ही यहां काम शुरू होने जा रहा है. सीवान नगर परिषद के साथ-साथ मैरवा व गुठनी नगर पंचायत के घरों तक कनेक्शन देने के लिए शहरी इलाकों में पाइप बिछाने का काम किया जायेगा. वाहनों के लिए चार सीएनजी स्टेशन भी खोले जाएंगे. अभी मात्र सीवान शहर में सीएनजी का एक स्टेशन सिसवन रोड़ में खोला गया है. शेष तीन पर काम चल रहा है. सीवान के साथ-साथ गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण व यूपी के देवरिया जिले में भी यह काम होगा. पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) से कई फायदे हैं. यह नेचुरल गैस हवा से हल्की होने के कारण लीकेज होने पर वातावरण में आसानी से घुल जाती है. यूज करते समय 99 % गैस जल जाती है, इसलिए पॉल्यूशन नहीं होता है. हर घर में लगाया जायेगा मीटर गोरखपुर के रास्ते पाइपलाइन से पीएनजी सीवान आयेगी. इसके लिए गोरखपुर व देवरिया के बीच पाइपलाइन बिछाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है. काम समाप्त होने के बाद जल्द ही देवरिया से सीवान तक पाइपलाइन का काम भी शुरू होगा. इसके बाद यहां से पाइपलाइन गोपालगंज पहुंचेगी. शहरी क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाते समय घर के बाहर एक मीटर लगा दिया जायेगा. साथ ही रेगुलेटर भी लगाया जायेगा. मीटर से खपत देखकर उपभोक्ता खुद ही पेमेंट करेंगे. पीएनजी यूजर्स को गैस उपयोग करने के बाद पेमेंट करना होता है, वहीं एलपीजी के लिए गैस यूज करने से पहले सिलेंडर की डिलीवरी पर भुगतान करना होता है. सिक्योरिटी के नजरिए से पाइप लाइन से सप्लाइ होने के कारण पीएनजी ज्यादा सुरक्षित है. पीएनजी को आपूर्ति करने के लिए हल्के स्टील (एमएस) और पॉलीइथिलीन (पीई) व ग्लेबनाइज आयरन पाइप का इस्तेमाल किया जाता है. औद्योगिक इकाइयों व रेस्टोरेंट को भी दी जायेगी पीएनजी शहरी क्षेत्र में संचालित हो रहे औद्योगिक इकाइयों व रेस्टोरेंट को भी पीएनजी का कनेक्शन दिया जायेगा, ताकि यहां पर प्रदूषण कम हो सकें. पीएनजी गैस पूरी तरह प्रदूषण रहित है. इसलिए सभी औद्योगिक इकाईयों को इस गैस की सप्लाई के साथ जोड़कर बड़े स्तर पर वातावरण को प्रदूषण मुक्त किया जा जायेगा. साथ ही प्रदूषण कम करेन के लिये वाहनों को सीएनजी से जोड़ने का अभियान शुरु किया गया है ताकि वाहनों से पैदा होने वाले प्रदूषण को समाप्त किया जाए. क्या कहते हैं अधिकारी जिले के 35 हजार घरों तक पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) पहुंचायी जायेगी. यह गैस हवा से हल्की होती है व सुरक्षित भी है. पीएनजी गैस पूरी तरह प्रदूषण रहित है. -विवेक प्रताप सिंह बिसेन, क्षेत्रीय प्रबंधक, बिहार-2

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें