आमने सामने की बाइक टक्कर में दो लोग जख्मी

बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया – जामो मुख्य मार्ग स्थित सत्यनारायण मोड़ के नजदीक दो बाइक में सीधी टक्कर में मंगलवार को दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. विदित हो कि स्कूटी पर दो लोग सवार होकर जामो की ओर जा रहे थे.तभी बड़हरिया की ओर हीरों होंडा पैशन प्रो से सीधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 8:03 PM

बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया – जामो मुख्य मार्ग स्थित सत्यनारायण मोड़ के नजदीक दो बाइक में सीधी टक्कर में मंगलवार को दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. विदित हो कि स्कूटी पर दो लोग सवार होकर जामो की ओर जा रहे थे.तभी बड़हरिया की ओर हीरों होंडा पैशन प्रो से सीधी टक्कर हो गयी. इसमें स्कूटी सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.वहीं पैशन प्रो. पर लोग बाइक छोड़ कर भाग निकले. एएसआइ परशुराम प्रसाद गुप्ता ने दोनों बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. ट्रेन से कट कर युवक की मौत सीवान. सीवान – थावे रेलखंड के सीवान कचहरी व अमलोरी सरसर स्टेशन के बीच ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गयी. मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. बाइक चोरी की सीवान. शहर के को-ऑपरेटिव बैंक के समीप से चोरों ने महादेवा निवासी सुधीर कुमार श्रीवास्तव की हीरोहोंडा बाइक चुरा ली. सुधीर कुमार बैंक में अपनी पत्नी का खाता खुलवाने गये थे. खाता खुलवाने के बाद जब बाहर आये तो उनकी बाइक जिसका नंबर बीआर 29 एच 9950 था. वह उस स्थान पर नहीं था. उन्होंने इस संबंध में नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version