संकीर्तन महायज्ञ के लिए निकली कलशयात्रा

सीवान . पिछले 25 वर्षों से लगातार आयोजित होते आ रहे सीता राम नाम संकीर्तन महायज्ञ के 26 वर्ष के आयोजन का शुभारंभ भव्य कलशयात्रा के साथ हुआ. सरावे गांव स्थित मंदिर परिसर से सैकड़ों महिलाएं, युवतियों तथा बच्चियों ने कलश लेकर सरावे तथा आसपास के कई गांवों का भ्रमण किया और जल लेकर वापस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 4:03 PM

सीवान . पिछले 25 वर्षों से लगातार आयोजित होते आ रहे सीता राम नाम संकीर्तन महायज्ञ के 26 वर्ष के आयोजन का शुभारंभ भव्य कलशयात्रा के साथ हुआ. सरावे गांव स्थित मंदिर परिसर से सैकड़ों महिलाएं, युवतियों तथा बच्चियों ने कलश लेकर सरावे तथा आसपास के कई गांवों का भ्रमण किया और जल लेकर वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची. मठ के संत बालक दास जी महाराज ने बताया कि महायज्ञ 19 मार्च तक चलेगा. प्रतिदिन अनुपम चतुर्वेदी तथा विनोद पाठक पियुष प्रवचन करेंगे. प्रवचन शाम सात बजे से रात्रि 11 बजे तक होगा. इसके अलावा प्रतिदिन सुबह से शाम तक सीता राम नाम का संकीर्तन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version