किशोरी के साथ गैंगरेप, दो आरोपित गिरफ्तार
पहले शादी का नाटक कर बनाया शारीरिक संबंधफिर साथियों के साथ मिल कर किया गैंग रेपसीवान. पहले तो शादी का नाटक कर किशोरी की अस्मत के साथ खेलता रहा, फिर अपने साथियों के साथ मिल कर उसके साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया. इस घटना को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखरांव गांव के […]
पहले शादी का नाटक कर बनाया शारीरिक संबंधफिर साथियों के साथ मिल कर किया गैंग रेपसीवान. पहले तो शादी का नाटक कर किशोरी की अस्मत के साथ खेलता रहा, फिर अपने साथियों के साथ मिल कर उसके साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया. इस घटना को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखरांव गांव के विकास और उसके तीन साथियों ने मिल कर अंजाम दिया है. इस संबंध में पीडि़ता के बयान पर महिला थाना कांड संख्या 37/15 दर्ज किया गया है, जिसमें दो नामजद समेत चार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में त्वरित करते हुए महिला थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार की रात दो आरोपितों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. इनमें विकास एवं उसका साथी क्यामुदीन शामिल है, जो नगर थाना क्षेत्र के बड़ी तकिया नवलपुर का रहनेवाला है. प्राथमिकी के अनुसार हुसैनगंज क्षेत्र की किशोरी नवलपुर स्थित किसी मजार पर काम करती हह, वहां उसका संबंध विकास से हुआ. दोनों में दोस्ती बढ़ती गयी. करीब 15 दिन पूर्व विकास पीडि़ता को उसकी बहन के गांव रघुनाथपुर से शादी का झांसा दे कर भगा लाया. सीवान पहुंच कर एक दुर्गा मंदिर में उसने पीडि़ता के साथ शादी रचायी और उसे पत्नी की तरह रखने लगा.तीन दिन पूर्व उसे एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां विकास ने अपने तीन साथियों के साथ मिल कर गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया. महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि बुधवार को पीडि़ता की मेडिकल जांच करायी गयी. रेप के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गुरुवार को न्यायालय के सामने पीडि़ता के 164 के बयान से मामला स्पष्ट हो सकेगा. गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया गया है.