बाइक पर सवार अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, रेफर

तरवारा : जिले के जीवी नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर पुल के समीप स्थित एक मिठाई दुकानदार को सशस्त्र अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में कनपटी पर सटा गोली मार दी. एक बिना नंबर की सफेद रंग की अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मंगलवार की देर शाम घटना को अंजाम दिया. इसके बाद बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 2:24 AM
तरवारा : जिले के जीवी नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर पुल के समीप स्थित एक मिठाई दुकानदार को सशस्त्र अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में कनपटी पर सटा गोली मार दी. एक बिना नंबर की सफेद रंग की अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मंगलवार की देर शाम घटना को अंजाम दिया.
इसके बाद बाइक सवार अपराधी आसानी से भाग निकले. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सलाहपुर गांव निवासी मुसाफिर साह व इनका पुत्र अजय कुमार दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे कि इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन लोग दुकान पर पहुंचे और तीनों ने मिठाई खा कर चाय पीने के बाद पैसे दे दिये. और सभी बाइक स्टार्ट कर बैठ गये.
तभी पीछे बैठे एक अपराधी ने उतर कर दुकानदार मुसाफिर साह को कनपटी में गोली मार, जिससे वह बेहोश हो कर गिर पड़े. उसके बेटे अजय के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गये. आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने हालत को गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुंचे स्थानीय इंस्पेक्टर उद्धव सिंह व अवर निरीक्षक गौरीशंकर बैठा ने स्थिति का जायजा लेते हुए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी, लेकिन पुलिस को कुछ सफलता हाथ नहीं लगी. वहीं इस घटना के विरोध में बुधवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने जम कर हंगामा किया और फखरूद्दीनपुर-चांड़ी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे जीवी नगर थानाध्यक्ष ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे और अपराधियों की गिरफ्तारी तक आंदोलन जारी रखने पर अड़े थे.
मामले को देखते हुए मुफस्सिल इंस्पेक्टर ललन कुमार, बड़हरिया थानाध्यक्ष एलएन महतो, पचरुखी थानाध्यक्ष सैयद अंसारी भी मौके पर मौजूद थे. जदयू जिलाध्यक्ष मुतरुजा अली कैसर , भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र, यदुवंशी महासभा के नागेंद्र यादव, सत्येंद्र सिन्हा ने पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे एएसपी अशोक कुमार सिंह ने लोगों को समझा-बुझा कर मामला को शांत कराया. उन्होंने कहा कि इस मामले में संदिग्धों की पहचान कर ली गयी है और छापेमारी जारी है. शीघ्र ही आरोपित सलाखों के पीछे होंगे.

Next Article

Exit mobile version