सदर अस्पताल के बाद पीएमसीएच ने भी किया रेफर निजी अस्पताल में चल रहा इलाजघटना की दर्ज नहीं हो सकी है प्राथमिकीतरवारा. जीवी नगर थाने के सलाह पुर पुल स्थित अपरािैधयों की गोली के शिकार घायल मिठाई दुकानदार मुसाफिर साह की हालत काफी नाजुक होती जा रही है. घायल का इलाज पहले सदर अस्पताल के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया. पीएमसीएच के चिकित्सकों ने भी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया. फिलहाल उसका इलाज पटना के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है. बता दें कि मंगलवार की देर शाम एक बाइक पर सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने कनपट्टी पर सटा दुकानदार मुसाफिर साह को गोली मार दी थी. घटना के चश्मदीद घायल का पुत्र अजय कुमार के मुताबिक सफेद रंग की अपाची बाइक पर तीन नवयुवक अपराधी दुकान पर आये और मिठाई तथा चाय पीने के बाद पैसा दे कर बाइक स्टार्ट कर आराम से घटना को अंजाम दे कर भागने में सफल रहे. उक्त घटना के बाद घायल के परिजन उनके स्वास्थ्य के प्रति काफी चिंतित हंै. साथ ही इस कांड में पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिलने से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश भी देखा जा रहा है. गोली कांड के बाद बुधवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने जम कर बवाल काटा तथा फखरूदीनपुर – चांड़ी मुख्य मार्ग को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी. जिससे स्थानीय पुलिस को आक्रोशित लोगों का सामना करना पड़ा था. बाद में एएसपी अशोक कुमार सिंह के पहुंचने के बाद उनके आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए. इस दौरान श्री सिंह ने कहा था कि 12 घंटे के अंदर अज्ञात अपराधी को चिह्नित कर लिया जायेगा, परंतु 12 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है.
मौत से जंग लड़ रहा घायल मिठाई दुकानदार
सदर अस्पताल के बाद पीएमसीएच ने भी किया रेफर निजी अस्पताल में चल रहा इलाजघटना की दर्ज नहीं हो सकी है प्राथमिकीतरवारा. जीवी नगर थाने के सलाह पुर पुल स्थित अपरािैधयों की गोली के शिकार घायल मिठाई दुकानदार मुसाफिर साह की हालत काफी नाजुक होती जा रही है. घायल का इलाज पहले सदर अस्पताल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement