मैट्रिक परीक्षा. केंद्राधीक्षकों के साथ डीएम -एसपी ने की बैठक11 गश्ती दल का किया गया है गठनकेंद्राधीक्षकों को दिये गये निर्देशइंट्रोमैट्रिक की परीक्षा शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त हो, इसके लिए केंद्राधीक्षकों के साथ डीएम व एसपी ने गुरुवार को बैठक की. बैठक के दौरान आवश्यक निर्देश दिये गये. बैठक के दौरान जानकारी दी गयी कि 11 गश्ती दल का गठन किया गया है. परीक्षा के केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. फोटो- 11 बैठक में निर्देश देते जिलाधिकारी संजय कुमार सिंहसीवान. 17 मार्च से होने वाली मैट्रिक की परीक्षा हरहाल में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त होगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस दौरान लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को समाहरणालय में आयोजित केंद्राधीक्षकों व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे, साथ ही 11 गश्ती दल सह उड़नदस्ता का भी गठन किया गया है. एसडीओ सदर व महाराजगंज भी पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. एसपी विकास वर्मन ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू कर दी गयी है. सभी पदाधिकारी उचित निर्देशों का पालन करेंगे. गड़बड़ी की स्थिति में उन पर कार्रवाई होगी. डीइओ महेश चंद्र पटेल ने केंद्राधीक्षकों को परीक्षा से जुड़े एक -एक पहलुओं के संबंध में जानकारी दी. साथ ही बैठक में परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाये रखने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिये गये.
केंद्रों पर तैनात होंगे स्टैटिक मजिस्ट्रेट
मैट्रिक परीक्षा. केंद्राधीक्षकों के साथ डीएम -एसपी ने की बैठक11 गश्ती दल का किया गया है गठनकेंद्राधीक्षकों को दिये गये निर्देशइंट्रोमैट्रिक की परीक्षा शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त हो, इसके लिए केंद्राधीक्षकों के साथ डीएम व एसपी ने गुरुवार को बैठक की. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement