केंद्र सरकार की गलत नीति से जनता त्रस्त

फोटो- 02 प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रिका यादवपटना के गांधी मैदान से राज भवन तक 15 को निकाला जायेगा पैदल मार्च सीवान. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता त्रस्त है. आम जनता ने अच्छे दिन लाने के लिए वोट दिया. लेकिन केंद्र सरकार जनता के वादों पर उतरती नजर नहीं आ रही. भूमि अधिग्रहण बिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 7:02 PM

फोटो- 02 प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रिका यादवपटना के गांधी मैदान से राज भवन तक 15 को निकाला जायेगा पैदल मार्च सीवान. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता त्रस्त है. आम जनता ने अच्छे दिन लाने के लिए वोट दिया. लेकिन केंद्र सरकार जनता के वादों पर उतरती नजर नहीं आ रही. भूमि अधिग्रहण बिल लाकर केंद्र सरकार किसानों का हक छीन रही है. उक्त बातें गुरुवार को राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका यादव ने कैंप कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने पटना में केंद्र सरकार की वादा खिलाफी, काला धन प्राप्ति, डीजल व पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी व भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में आयोजित पैदल मार्च को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से पटना चलने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि 15 मार्च को पटना के गांधी मैदान से राज भवन तक निकाला गया पैदल मार्च ऐतिहासिक होगा, जिसमें एक-एक कार्यकर्ता की अहम भागीदारी होगी. उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए बड़े-बड़े नेताओं ने राजनीति की. लेकिन यह सरकार किसानों का हक छीन कर उनका भला नहीं कर सकती है. मौके पर मनोज यादव, विमलेश कुमार, मनीष कुमार यादव, महेश कुमार यादव, उमेश कुमार यादव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version