आक्रोशित ग्रामीणों ने शेखपुरा विद्यालय में फिर जड़ा ताला

छात्रवृत्ति राशि वितरण के दौरान उपजे विवाद ने पकड़ा तूल एक महीना पहले भी ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा था ताला बड़हरिया : प्रखंड के उम विद्यालय शेखपुरा में छात्रवृत्ति राशि वितरण के दौरान उपजा विवाद और तूल पकड़ लिया है. छात्रवृत्ति व पोशाक राशि में धांधली व फर्जी मुकदमे से नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 12:28 AM
छात्रवृत्ति राशि वितरण के दौरान उपजे विवाद ने पकड़ा तूल
एक महीना पहले भी ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा था ताला
बड़हरिया : प्रखंड के उम विद्यालय शेखपुरा में छात्रवृत्ति राशि वितरण के दौरान उपजा विवाद और तूल पकड़ लिया है. छात्रवृत्ति व पोशाक राशि में धांधली व फर्जी मुकदमे से नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया था. उसके बाद कुछ अधिकारियों व प्रबुद्ध जनों ने पंचायत के माध्यम से मामले को सलटाने की कोशिश की. लेकिन, ग्रामीण किसी बात सुनने को तैयार नहीं हैं.
वे पोशाक व छात्रवृत्ति राशि में धांधली के भवन निर्माण में हुई अनियमितता की जांच की मांग पर अड़े हुए हैं. नतीजतन गुरुवार को भी ताला लटका रहा.
विदित हो कि ग्रामीणों ने सीजेएम कोर्ट में प्रधानाध्यापक मो. मुस्तफा के खिलाफ पोशाक व छात्रवृत्ति राशि के वितरण में धांधली व भवन निर्माण में अनियमितता को लेकर मामला दर्ज कराया है. वहीं प्रधानाध्यापक मो. मुस्तफा ने भी सीजेएम कोर्ट में रालोसपा नेता गौतम कुशवाहा, सरपंच नारदमुनि, सिपाही लाल पर मामला दर्ज करा दिया था. विदित हो कि करीब एक माह पूर्व भी ग्रामीणों विद्यालय में ताला जड़ दिया था. बीइओ अजीत कुमार अवकाश पर हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वे आते ही समस्या का समाधान निकाल लेंगे.

Next Article

Exit mobile version