आग में झूलसे बच्चे की मौत
गुठनी . गुरुवार की दोपहर दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर खुर्द गांव में लगी भीषण आग में झुलसे मासूम बच्चे की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. बताते हैं कि आग लगने के बाद सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से भागने लगे. दोपहर होने के कारण में छोटे-छोटे बच्चे झोंपड़ी में […]
गुठनी . गुरुवार की दोपहर दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर खुर्द गांव में लगी भीषण आग में झुलसे मासूम बच्चे की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. बताते हैं कि आग लगने के बाद सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से भागने लगे. दोपहर होने के कारण में छोटे-छोटे बच्चे झोंपड़ी में सो रहे थे. जब तक वे जगते, तब तक आग ने उनको अपनी आगोश में ले लिया था. ग्रामीणों ने अपने जान की बाजी लगा कर तीनों बच्चों को बचा लिया, लेकिन किरण देवी का एकलौता पुत्र बुरी तहर झुलस गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं दो बच्चे इलाज के बाद सुरक्षित हैं.