अवर निरीक्षक ने किया योगदान
तरवारा . पुलिस कप्तान विकास वर्मन के निर्देश पर लंबे समय से प्रतीक्षारत अवर निरीक्षक दयानंद प्रसाद ने जीवी नगर थाने में अपना योगदान दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अमन-चैन लाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. साथ ही क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारियों पर भी नकेल कसी जायेगी. दीनदयालपुर में हुई यदुवंशी महासभा की […]
तरवारा . पुलिस कप्तान विकास वर्मन के निर्देश पर लंबे समय से प्रतीक्षारत अवर निरीक्षक दयानंद प्रसाद ने जीवी नगर थाने में अपना योगदान दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अमन-चैन लाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. साथ ही क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारियों पर भी नकेल कसी जायेगी. दीनदयालपुर में हुई यदुवंशी महासभा की बैठक तरवारा . जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के दीनदयालपुर में यदुवंशी महासभा की एक बैठक हुई. अध्यक्षता महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र यादव ने की. बैठक के दौरान पूरे देश में बढ़ रहे सांप्रदायिक तनाव पर चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि पूरे राज्य में नये सिरे से महासभा के विभिन्न पदों का चुनाव कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि संगठन के चुनाव से मजबूती मिलेगी. मौके पर रामाकांत यादव, बृजकिशोर यादव, राम लड्डू यादव, संतोष यादव, राम नारायण यादव, टुनटुन यादव, भुलन यादव, राज किशोर यादव मुन्ना यादव , सत्येंद्र यादव आदि उपस्थित थे.