अपहरण कर आठ वर्षीय बच्चे की हत्या का प्रयास

मैरवा थाना क्षेत्र के अटवा गांव की है घटना सीवान . मैरवा थाना क्षेत्र के ग्राम अटवा में शुक्रवार को आठ वर्षीय बच्चे का अपहरण कर कुछ लोगों ने हत्या का प्रयास किया. रेलवे लाइन के समीप वारदात को अंजाम देते समय अपहृत के भाई के पहुंच जाने पर आरोपित फरार हो गये. घायल अवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 6:02 PM

मैरवा थाना क्षेत्र के अटवा गांव की है घटना सीवान . मैरवा थाना क्षेत्र के ग्राम अटवा में शुक्रवार को आठ वर्षीय बच्चे का अपहरण कर कुछ लोगों ने हत्या का प्रयास किया. रेलवे लाइन के समीप वारदात को अंजाम देते समय अपहृत के भाई के पहुंच जाने पर आरोपित फरार हो गये. घायल अवस्था में बच्चे को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. मालूम हो कि अटवा गांव के रंगीला नट के आठ वर्षीय पुत्र पुनकी कुमार को घर के दरवाजे से कुछ लोग सुबह उठा ले गये. परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी, उधर बदमाश बच्चे को लेकर गांव के समीप के रेलवे लाइन पर लेकर चले गये, जहां सिर पर प्रहार कर हत्या का प्रयास किया. इस बीच उस रास्ते से गुजर रहे पुनकी के भाई सुनील नट की अचानक इस दृश्य पर नजर पड़ी. अपने भाई की चीख सुन कर सुनील मौके पर पहुंचा, तो अपहरणकर्ता फरार हो गये. घायल अवस्था में ही पुनकी को लेकर परिवार के सदस्य मैरवा थाने पर आये. इस पर थानाध्यक्ष ने तत्काल इलाज कराने को कहा. घायल पुनकी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. उधर, थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने कहा कि दो पक्षों में पुराने विवाद का मामला है.जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version