विद्यालय में मचाया उत्पात, तीन घायल
सिसवन . जेवीएस स्कूल चैनपुर मुबारकपुर में बच्चे को शिक्षक द्वारा पीटने के मामले को ले अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच उत्पाद मचाया व मारपीट की. मारपीट में प्रिंसिपल मिथिलेश भारती, ओमप्रकाश सिंह व अभय कुमार घायल हो गये. इस मामले में जब शिक्षक से बात हुई तो उन्होंने बताया कि बच्चे को विद्यालय में खड़ा […]
सिसवन . जेवीएस स्कूल चैनपुर मुबारकपुर में बच्चे को शिक्षक द्वारा पीटने के मामले को ले अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच उत्पाद मचाया व मारपीट की. मारपीट में प्रिंसिपल मिथिलेश भारती, ओमप्रकाश सिंह व अभय कुमार घायल हो गये. इस मामले में जब शिक्षक से बात हुई तो उन्होंने बताया कि बच्चे को विद्यालय में खड़ा कराया गया था, मारा नहीं गया था. समन्वयक के पद पर किया योगदान सिसवन . चैनपुर सीआरसी सुनील कुमार सिंह को सीआरसी बनाया गया. बीइओ गुलाम सरवर ने बताया कि पूर्व सीआरसी समन्वयक हरिचंद्र साह की मौत होने से चैनपुर सीआरसी समन्वयक का पद रिक्त था. परिभ्रमण से वंचित छात्रों ने की विद्यालय में तालाबंदी सिसवन . उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरौत के छात्र- छात्राओं ने शुक्रवार को आक्रोशित होकर विद्यालय में ताला बंदी कर जम कर हंगामा किया. विद्यालय का चेक लैप्स होने से छात्र परिभ्रमण से वंचित रह गये, जिसको लेकर छात्रों ने ताला जड़ दिया. तालाबंदी करने वाले छात्रों में अभिषेक कुमार, जीतेश, भोला, अंकुर, प्रेम, नीपू, पूजा, बिंदु सहित कई छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि छात्रवृत्ति का वितरण नहीं किया गया और शिक्षक परिभ्रमण पर नहीं ले गये. इस मामले में बीइओ गुलाम सरवर ने कहा कि परिभ्रमण राशि वापस हो जाने से छात्र परिभ्रमण पर नहीं जा सके.