महिला ने जने तीन जुड़वा बच्चे

फोटो- 05- जुड़वा बच्चों के साथ डॉ मनिशा सिंहसीवान. सदर प्रखंड की छाप निवासी बिमला ने शनिवार की रात एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया. हालांकि बच्चों को सिजेरियन के द्वारा गर्भ से बाहर निकाला जा सका. चिकित्सकों के अनुसार तीनों बच्चियां स्वस्थ है. इनका वजन सामान्य से कम होने के चलते शिशु रोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 5:03 PM

फोटो- 05- जुड़वा बच्चों के साथ डॉ मनिशा सिंहसीवान. सदर प्रखंड की छाप निवासी बिमला ने शनिवार की रात एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया. हालांकि बच्चों को सिजेरियन के द्वारा गर्भ से बाहर निकाला जा सका. चिकित्सकों के अनुसार तीनों बच्चियां स्वस्थ है. इनका वजन सामान्य से कम होने के चलते शिशु रोग विशेषज्ञ की देख-रेख में रखा गया है. सिजेरियन करने वाली चिकित्सक मनिशा सिंह ने बताया कि यह काफी अलग और कंप्लीकेटेड केस था. सामान्य तौर पर दो या तीन जुड़वा बच्चे एक साथ एक ही प्लासेंटा में रहते हैं, लेकिन ये तीनों बच्चे अलग -अलग प्लासेंटा में सुरक्षित थे. साथ ही तीनों के रूप-रंग भी अलग-अलग है. ऐसा केस काफी कम मिलता है. सिजेरियन चुनौती पूर्ण था. इन बच्चों का वजन एक केजी 600 ग्राम था. विमला देवी के पति अजय कुमार सिंह और परिजन इन तीन संतानों के जन्म से काफी प्रसन्न है. जमीन संबंधी विवाद के समाधान को दें प्राथमिकतासीवान. जमीन संबंधी विवाद विभिन्न विवादों की जड़ है और यह बड़े विवाद का कारण भी बन जाता है. ऐसे में आवश्यक है कि विवादों के निबटारे पर प्रशासन ध्यान दे और अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन समय पर करंे. ये बातें जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आयोजित राजस्व संबंधी बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि दाखिल-खारिज मामलों का ससमय निष्पादन किया जाये. साथ ही सीओ व थानाध्यक्ष हर मंगलवार को अंचल स्तर पर जनता दरबार लगायेंं. बैठक में जमीन की लगान वसूली को प्राथमिकता देने को कहा गया, ताकि राजस्व को बढ़ाया जा सके. बैठक में डीडीसी रविकांत तिवारी, एसडीओ दुर्गेश कुमार, एसडीओ महाराजगंज मनोज कुमार, सदर डीसीएलआर गौतम कुमार सहित सभी प्रखंडों के सीओ व अंचल निरीक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version