मनचलों ने फायरिंग कर फैलायी दहशत
सीवान . सीवान रेलवे स्टेशन के समीप कृष्णा होटल के पास शनिवार की रात करीब आठ बजे मनचलों ने अंधाधंुध हवाई फायरिंग कर स्टेशन परिसर में दहशत फैला दी. हालांकि गोली की आवाज सुन कर आरपीएफ व जीआरपी मौके पर पहुंचे, लेकिन मनचले भागने में सफल रहे. बताया जाता है कि पास ही लक्ष्मीपुर मोहल्ले […]
सीवान . सीवान रेलवे स्टेशन के समीप कृष्णा होटल के पास शनिवार की रात करीब आठ बजे मनचलों ने अंधाधंुध हवाई फायरिंग कर स्टेशन परिसर में दहशत फैला दी. हालांकि गोली की आवाज सुन कर आरपीएफ व जीआरपी मौके पर पहुंचे, लेकिन मनचले भागने में सफल रहे. बताया जाता है कि पास ही लक्ष्मीपुर मोहल्ले के तीन-चार मनचले युवक छेड़खानी करने के उद्देश्य से कृष्णा होटल के समीप आये थे, लेकिन मोहल्लोंवालों द्वारा विरोध करने पर अंधाधंुध फायरिंग कर सभी फरार हो गये. आरपीएफ निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा व जीआरपी थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गोली की आवाज तो सुनाई पड़ी है, लेकिन कोई इस संबंध में शिकायत करने नहीं आया.20 फरवरी से लापता युवक मिलाअसांव . थाना क्षेत्र के धर्मखोर गांव निवासी विजय कुमार प्रसाद पिता जीएल प्रसाद, जो विगत 20 फरवरी से लापता था, अपने घर सकुशल वापस आ गया. घटना के मुताबिक विजय कुमार अपने गांव के कुछ मजदूरों के साथ यूपी के बेलथरा में काम करने गया था, जो वापसी के क्रम में 20 फरवरी से लापता हो गया़ बलिया जिले के मनियर गांव में कुछ लोगों द्वारा उसके परिजन का मोबाइल नंबर लेकर उसके घर फोन किया तो उसके परिजन उसे लेकर आये़ विदित हो कि इस मामले में विजय कुमार के परिजनों द्वारा साथ में गये घटैला गांव निवासी ठेकेदार बबन राम पिता गिरजा राम पर स्थानीय थाने में सनहा भी दर्ज कराया गया था़