हसनपुरवा ने खैराटी को 43 रनों से हराया
सीवान. रविवार को स्थानीय दारोगा राय महाविद्यालय परिसर में सीवान प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हसनपुरवा व खैराटी के बीच खेला गया. टॉस जीत कर खैराटी की टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करते हुए हसनपुरवा की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 145 रन बनाये. जवाब में उतरी खैराटी की […]
सीवान. रविवार को स्थानीय दारोगा राय महाविद्यालय परिसर में सीवान प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हसनपुरवा व खैराटी के बीच खेला गया. टॉस जीत कर खैराटी की टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करते हुए हसनपुरवा की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 145 रन बनाये. जवाब में उतरी खैराटी की टीम 15 ओवरों में 102 रनों पर ही सिमट गयी. इस प्रकार हसनपुरवा ने खैराटी को 43 रनों से पराजित कर दिया. मौके पर मुख्य अतिथि जदयू नेता मंसूर आलम ने विजेता टीम को पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार हसनपुरवा के मनोज व मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नंदन को दिया गया. इस मौके पर इरशाद आलम, लाल बाबू प्रसाद, आयोजन समिति के सदस्य राजा, दाऊद, नेयाब, सलमान, इकबाल अहमद आदि मौजूद थे.