आठ केंद्रों पर 12977 परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक की परीक्षा

प्रथम पाली 09:45 पूर्वाह्न् व दूसरी पाली 01:45 अपराह्न् से महाराजगंज : 17 मार्च से शुरू होने वाली मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है. महाराजगंज के एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि 12 हजार 977 परीक्षार्थी महाराजगंज में परीक्षा देंग़े शहर में आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 11:43 PM
प्रथम पाली 09:45 पूर्वाह्न् व दूसरी पाली 01:45 अपराह्न् से
महाराजगंज : 17 मार्च से शुरू होने वाली मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है. महाराजगंज के एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि 12 हजार 977 परीक्षार्थी महाराजगंज में परीक्षा देंग़े शहर में आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों के अलावा स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की जायेगी़
नकलचियों पर रहेगी कड़ी नजर : परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय सघन तलाशी की जायेगी.पीछे व बाहर पुलिस बल तैनात होंगे, जो नकल करानेवाले अभिभावकों पर कड़ी नजर रखेंग़े नकल कराने के प्रयास करने वालों को आर्थिक दंड व जेल भेजा जायेगा़ परीक्षा अवधि में फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी. केंद्र से दो गज की दूरी पर 144 की धारा लागू रहेगी. सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है. दो उड़नदस्ता दल बनाये गये हैं, जो सभी केंद्रों पर भ्रमणशील रहेगा.
परीक्षार्थियों को नहीं होने दी जायेगी परेशानी : परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक जाने में जाम से कोई परेशानी न हो, इसके लिए शहर के विभिन्न मार्गो इंदौली जगदीशपुर सड़क में आरबीजीआर कॉलेज के समीप, मौनिया बाबा चौक के पास, पसनौली नहर के पास, धनछुहा नहर के पास, रामलखन चौक, रामप्रीत मोड़ व पुराना एलआइसी पर सात बैरियर लगाये जायेंगे, जहां से बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. प्रत्येक बैरियर पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे.
शहर की सड़कों का अतिक्रमण हटाने के लिए अंचल के सीओ को निर्देश दिया गया है. साथ ही आठ बजे पूर्वाह्न् से 10:00 बजे पूर्वाह्न् व एक बजे अपराह्न् से दो बजे अपराह्न् तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. आवागमन को सुचारु रखने के लिए 10 बजे पूर्वाह्न् से 12 बजे अपराह्न् तक व दो बजे अपराह्न् से चार बजे अपराह्न् तक बैरियर सामान्य रहेगा.
विभिन्न केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या
केंद्र का नाम प्रथम पाली द्वितीय पाली
आरबीजीआर कॉलेज 885 789
एसकेजेआर हाइस्कूल 1165 1210
यूसपी हाइस्कूल 588 571
सिहौता बंगरा हाइस्कूल 769 825
जीएस कॉलेज महाराजगंज 1757 1828
यूएनयूएस महिला कॉलेज 755 663
सरस्वती विद्या मंदिर 438 391
कुल छात्रों की संख्य 6496 6481

Next Article

Exit mobile version