profilePicture

21 से गांधी मैदान में बहेगी भक्ति की बयार

फोटो- 01- पंडाल बनाते कारीगर.श्रीराम जन्मोत्सव की तैयारी शुरूकई राज्यों से आयेंगे प्रवचनकर्ता सीवान. नगर के गांधी मैदान में 21 मार्च से भक्ति की बयार बहेगी. इसमें कई राज्यों से प्रवचनकर्ता भाग लेंगे. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष श्रीराम जन्मोत्सव समिति के द्वारा कराया जाता है. मालूम हो कि 21 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 4:03 PM

फोटो- 01- पंडाल बनाते कारीगर.श्रीराम जन्मोत्सव की तैयारी शुरूकई राज्यों से आयेंगे प्रवचनकर्ता सीवान. नगर के गांधी मैदान में 21 मार्च से भक्ति की बयार बहेगी. इसमें कई राज्यों से प्रवचनकर्ता भाग लेंगे. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष श्रीराम जन्मोत्सव समिति के द्वारा कराया जाता है. मालूम हो कि 21 से 28 मार्च तक यह कार्यक्रम चलेगा. 28 मार्च को अंतिम दिन नगर में भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. पूजा को लेकर सोमवार से भव्य पंडाल बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक दिन सुबह पूजन एवं मानस का नवाह पाठ पंडित रामेश्वर उपाध्याय के द्वारा किया जायेगा. साथ ही प्रवचन कार्यक्रम संतों द्वारा किया जायेगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के जौनपुर से पंडित दिनेश कुमार मिश्र, प्रयाग राज से प्रो डॉ राजेंद्र प्रसाद ओझा, अयोध्या से धर्मानुरागी जी महाराज, इलाहाबाद से महात्मा मेघा नंद जी महराज व मध्य प्रदेश झांसी से रश्मि शास्त्री मानस कोकिला प्रवचन करने के लिए पधार रही है. इसके अलावा प्रत्येक दिन संध्या में संस्कार भारती एवं अन्य सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version