बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना माता-पिता की जिम्मेवारी
असांव . बदलते समाज में बच्चों को गुणवत्तापूर्र्ण शिक्षा देना हर माता-पिता का कर्तव्य है़ बच्चा शिक्षित होगा, तो वह खुद विकास करेगा, बच्चे का विकास होगा, तो देश का विकास होगा. ये बातें मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति राजदेव सिंह ने प्रखंड के हाकाहातमा गांव स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान आशीर्वाद पब्लिक स्कूल के […]
असांव . बदलते समाज में बच्चों को गुणवत्तापूर्र्ण शिक्षा देना हर माता-पिता का कर्तव्य है़ बच्चा शिक्षित होगा, तो वह खुद विकास करेगा, बच्चे का विकास होगा, तो देश का विकास होगा. ये बातें मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति राजदेव सिंह ने प्रखंड के हाकाहातमा गांव स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान आशीर्वाद पब्लिक स्कूल के उद्घाटन समारोह के दौरान कहीं़ इसके पूर्व श्री सिंह ने दीप प्रज्वलित कर विद्यालय का उद्घाटन किया़ उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय खुलने से आसपास के गांवों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने अभिभावकों को काफी सहूलियत होगी़ डीबीएम पब्लिक स्कूल के निदेशक धनंजय सिंह ने बताया कि बच्चों का भविष्य सुधारना मा-बाप के हाथों में होता है़ मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष त्रिलोकी सिंह, डॉ ब्रजेश्वर नारायण शर्मा, विधायक प्रतिनिधि विभूति शरण सिंह, कांग्रेस नेता सुशील गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे़