उषा ने दिलाया सीवान को दोहरा स्वर्ण
फोटो- 12 खिलाडि़यों का स्वागत करते क्लब के अधिकारी.सीवान. द्वितीय बिहार राज्य जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिमेश्वर खेल प्रशिक्षण केंद्र अंतर्गत रानी लक्ष्मी बाई एथलेटिक्स क्लब लक्ष्मीपुर की उषा कुमारी, सलमा खातून एवं प्रियंका कुमारी ने प्रतियोगिता में कुल छह पदक जीत कर सीवान का परचम लहराया है. ये खिलाड़ी अप्रैल माह में गोवा में […]
फोटो- 12 खिलाडि़यों का स्वागत करते क्लब के अधिकारी.सीवान. द्वितीय बिहार राज्य जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिमेश्वर खेल प्रशिक्षण केंद्र अंतर्गत रानी लक्ष्मी बाई एथलेटिक्स क्लब लक्ष्मीपुर की उषा कुमारी, सलमा खातून एवं प्रियंका कुमारी ने प्रतियोगिता में कुल छह पदक जीत कर सीवान का परचम लहराया है. ये खिलाड़ी अप्रैल माह में गोवा में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इन खिलाडि़यों के मैरवा आगमन पर रानी लक्ष्मी बाई क्लब के पदाधिकारियों एवं खिलाडि़यों द्वारा स्वागत किया गया. इस मौके पर सचिव संतोष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.