समकालीन अभियान के तहत दो गिरफ्तार
हसनपुरा . एमएच नगर थानाप्रभारी अमित कुमार ने सोमवार की रात्रि शेखपुरावा से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों कोर्ट के वारंटी थे. पकड़े गये लोगों में सुदर्शन मांझी व शिवजी मांझी शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने दोनों युवकों को थाने से ही जमानत दे दी. वाहनों की चेकिंग हुसैनगंज . थाना क्षेत्र के छपियां […]
हसनपुरा . एमएच नगर थानाप्रभारी अमित कुमार ने सोमवार की रात्रि शेखपुरावा से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों कोर्ट के वारंटी थे. पकड़े गये लोगों में सुदर्शन मांझी व शिवजी मांझी शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने दोनों युवकों को थाने से ही जमानत दे दी. वाहनों की चेकिंग हुसैनगंज . थाना क्षेत्र के छपियां स्थित फुलवारी के समीप सघन वाहन चेकिंग थाने के एसआइ सुभाष राम के द्वारा की गयी.इस दौरान दौ सौ से अधिक वाहनों के कागजात आदि की जांच कर पुन: छोड़ दिया गया. इस जांच से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. दो चोर गिरफ्तार हुसैनगंज . थाना क्षेत्र के बड़रम निवासी पवन कुमार के घर 12 बजे रात्रि में आधा दर्जन चोर घुस कर 50 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. परिजनों ने शोर-गुल किया तो चोर भाग निकलेे. इस मामले में पवन कुमार ने चार चोरों को चिह्नित कर अभियुक्त बनाया. थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने चोरी का मामला दर्ज कर रात्रि में ही सोनू कुमार व धनंजय कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि छोटू कुमार व गुड्डू कुमार को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.