सिकंदरपुर विद्यालय में दूसरे दिन भी हंगामा

छात्रों व अभिभावकों ने जड़ा विद्यालय में तालाआक्रोशितों ने शिक्षकों को खदेड़ाबीइओ पर लगे कई गंभीर आरोपतरवारा/बड़हरिया . जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय सिकंदरपुर में छात्रों व अभिभावकों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को दूसरे दिन अहले सुबह छात्र व अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच कर जम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 8:03 PM

छात्रों व अभिभावकों ने जड़ा विद्यालय में तालाआक्रोशितों ने शिक्षकों को खदेड़ाबीइओ पर लगे कई गंभीर आरोपतरवारा/बड़हरिया . जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय सिकंदरपुर में छात्रों व अभिभावकों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को दूसरे दिन अहले सुबह छात्र व अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच कर जम कर बवाल काटा तथा विद्यालय के शिक्षकों को विद्यालय के कार्यों से अलग कर खदेड़ डाला, जिससे पठन-पाठन बाधित रहा. इस दौरान आक्रोशित छात्र व अभिभावकों ने बीइओ अजीत कुमार के विरुद्ध जम कर नारेबाजी करते हुए विद्यालय में ताला बंदी कर दी. आक्रोशित छात्र व अभिभावकों का कहना था कि बीइओ और प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से पोशाक व छात्र वृत्ति राशि, भवन निर्माण तथा मध्याह्न भोजन में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है. जब तक घोटाले की जांच व प्रधानाध्यापक का तबादला नहं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. संवाद प्रेषण तक विद्यालय में लगा ताला नहीं खोला जा सका था. आक्रोशितों का आंदोलन जारी है. उधर अनियमितता की जांच को लेकर बड़हरिया के उपप्रमुख फहीम आलम ने बीइओ को दोषी ठहराते हुए जिला प्रशासन से अपने स्तर से जांच की मांग की है. साथ ही घोटाले बाज प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने प्रखंड मुख्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version