फोटो-06-जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते सेनानी.लोकतांत्रिक आंदोलन को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प सीवान . बिहार से शुरू हुए वर्ष 1974 के विराट छात्र आंदोलन के 40 वर्ष पूरा होने पर सेनानियों ने बुधवार को जयप्रकाश नारायण को याद किया. साथ ही उनके विचारों को आत्मसात करते हुए लोकतांत्रिक आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. जेपी सेनानी परिषद के आह्वान पर आयोजित समारोह की शुरुआत में जेपी चौक पर स्थापित जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके पश्चात संगठन के कैंप कार्यालय पर आयोजित समारोह में वक्ताओं ने कहा कि सरकार जेपी सम्मान पेंशन योजना नियमावली में संशोधन करते हुए छूटे साथियों को भी शामिल करे, जिससे उनको सभी योजनाओं का लाभ मिल सके. वक्ताओं ने कहा कि मृत सेनानियों की विधवाओं को भी सम्मान पेंशन योजना का लाभ दिया जाये. साथ ही पूर्व में घोषित स्वास्थ्य एवं यात्रा सुविधा का लाभ सेनानी साथियों को मुहैया कराया जाये. मालूम हो कि वर्ष 2015 से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मान पेंशन योजना नियमावली में संशोधन कर पेंशन राशि में वृद्धि की गयी है. बिहार सरकार को भी इसी रूप में पहल करनी चाहिए. समारोह के अंत में स्वर्गीय नारायण भाई देसाई एवं पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये. समारोह में संगठन के अध्यक्ष जनकदेव तिवारी, सचिव महात्मा भाई, ठाकुर ज्वाला प्रसाद, सुनील कुमार, रामअशीष भाई, श्रीनिवास प्रसाद, डॉ दयानंद सिंह, नयन कुमार, रामहोशियार प्रसाद, शर्मानंद, नकुल तिवारी आदि मौजूद थे.
सेनानियों ने मनायी जेपी आंदोलन की 40वीं वर्षगांठ
फोटो-06-जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते सेनानी.लोकतांत्रिक आंदोलन को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प सीवान . बिहार से शुरू हुए वर्ष 1974 के विराट छात्र आंदोलन के 40 वर्ष पूरा होने पर सेनानियों ने बुधवार को जयप्रकाश नारायण को याद किया. साथ ही उनके विचारों को आत्मसात करते हुए लोकतांत्रिक आंदोलन को आगे बढ़ाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement