अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराया

बसंतपुर. सीवान-मलमलिया एसएच 73 पर कोडर गांव के पास सीवान के तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर बुधवार की रात पेड़ से टकरा गया. दुर्घटना में ट्रक नंबर यूपी 52 टी 1114 के परखच्चे उड़ गये. स्थानीय लोगों ने ट्रक व उप चालक को बसंतपुर पीएचसी पहुंचाया. चालक गोपालगंज जिले के भोरे निवासी राजवंशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 9:02 PM

बसंतपुर. सीवान-मलमलिया एसएच 73 पर कोडर गांव के पास सीवान के तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर बुधवार की रात पेड़ से टकरा गया. दुर्घटना में ट्रक नंबर यूपी 52 टी 1114 के परखच्चे उड़ गये. स्थानीय लोगों ने ट्रक व उप चालक को बसंतपुर पीएचसी पहुंचाया. चालक गोपालगंज जिले के भोरे निवासी राजवंशी सिंह का पुत्र घनश्याम सिंह व साह का पुत्र प्रमोद कुमार है. दुर्घटना में जख्मी चालक को प्राथमिक उपचार के बाद सीवान रेफर कर दिया गया. सूचना पर पहुंची बसंतपुर पुलिस ने घटना की जानकारी ली तथा वाहन को कब्जे में लिया. आपसी विवाद में मारपीटबसंतपुर.थाने के सूर्यपुरा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में सुनर राम की पत्नी प्यारो देवी घायल हो गयी.आनन-फानन में घायलों का पीएचसी लाया गया.जहां घायल महिला का इलाज किया गया.छिड़काव संबंधी दी गयी जानकारीबसंतपुर.स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर श्रीराम सिंह व डीपीएम कुसुमकुमारी गुरुवार को पीएचसी पहुंचे. जानकारी देते हुए हेल्थ मैनेजर बीके सिंह ने बताया कि अधिकारियों ने कालाजार के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे छिड़काव कार्यक्रम का अनुश्रवण किया. इस दौरान अधिकारी करहीकला पुहंच छिड़काव संबंधी जानकारी भी ली. मौके पर उपेंद्र, माला काररेमी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version