वित्तरहित इंटर कॉलेज के शिक्षक रहे एक दिवसीय हड़ताल पर

फोटो: 09 जेआरएस कॉलेज पर प्रदर्शन करते शिक्षक.मांगें पूरी होने तक चलेगा क्रम बद्ध आंदोलनसीवान . अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिहार(अनुदानित) इंटरमीडिएट शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिले के सभी गैर सरकारी कॉलेज शिक्षक हड़ताल पर रहे. इस दौरान परीक्षा केंद्रों को इससे मुक्त रखा गया था. कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 5:03 PM

फोटो: 09 जेआरएस कॉलेज पर प्रदर्शन करते शिक्षक.मांगें पूरी होने तक चलेगा क्रम बद्ध आंदोलनसीवान . अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिहार(अनुदानित) इंटरमीडिएट शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिले के सभी गैर सरकारी कॉलेज शिक्षक हड़ताल पर रहे. इस दौरान परीक्षा केंद्रों को इससे मुक्त रखा गया था. कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आवाज बुलंद करते नजर आये. इनकी प्रमुख मांगों में नियमित वेतन, सेवा सामंजन, चार वर्षों का बकाया, पेंशन, विद्यालयों का अधिग्रहण आदि प्रमुख हैं. विदुरती हाता के जेआरएस कॉलेज पर संघ के जिलाध्यक्ष प्रो जय राम यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. उन्हांेने साथियों से मिल कर इस संघर्ष को आगे बढ़ाने क ा आह्वान किया और मांगें पूरी होने तक संघर्ष करने का आह्वान किया. उनहोंने बताया कि सात अप्रैल को पटना में मशाल जुलूस व आठ अप्रैल से अनिश्चितकालीन प्रदर्शन होगा, जो मांग पूरी होने तक जारी रहेगा. इस मौके पर प्रो. मुंशीधर यादव, सुनील श्रीवास्तव, शशि शेखर सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.कुलपति को फंसाने की हो रही साजिशसीवान . डीएवी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ बीपीएन पाठक ने तमाम शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से जेपी विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ द्विजेंद्र गुप्ता की छवि धूमिल करने के प्रयासों का विरोध करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि शिक्षा माफिया और स्वार्थी राजनेताओं ने कु चक्र रच कर उन्हंे बदनाम करने की साजिश रची है. उन्होंने कुलाधिपति से भी इस मामले में कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version