स्थापना दिवस पर हुआ कवि सम्मेलन सह मुशायरा

फोटो : 26 कवि सम्मेलन में उपस्थित पूर्व विधान परिषद मनोज सिंह व अन्य सीवान. बिहार स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में रेड क्रॉस भवन के प्रांगण में कवि सम्मेलन सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह ने की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 8:03 PM

फोटो : 26 कवि सम्मेलन में उपस्थित पूर्व विधान परिषद मनोज सिंह व अन्य सीवान. बिहार स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में रेड क्रॉस भवन के प्रांगण में कवि सम्मेलन सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. भगवान सिंह भास्कर ने कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है. डॉ. अली असगर ने अपनी रचना पढ़ते हुए कहा कि भूल थी मेरी उन्हें दूध पिलाना मेरा मैं तो समझता था सपोले है, वो अजदहा निकले. इस मौके पर अश्विनी कुमार सिंह, शिवनरेश सिंह, प्रेमनाथ उपाध्याय, डॉ. मधुसूदन प्रसाद, अभिमन्यु प्रसाद दर्पण, रेयाज मोहिद्दीन पुरी, हामिद अंसारी उपस्थित थे. मरीजों के बीच फल व मिठाई का वितरण सीवान. बिहार दिवस के अवसर पर रविवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने मरीजों के बीच फल व मिठाई का वितरण किया. इस दौरान महिला वार्ड व पुरुष वार्ड मरीजों के बीच सामग्री का वितरण किया गया. बिहार दिवस को लेकर सदर अस्पताल को लाइटों सजाया गया था. इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार पांडे, अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर, इमामुल होदा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version