पिपरहियां जमालहाता को हरा कर पहुंचा फाइनल में

बड़हरिया . प्रखंड के शफी छपरा खेल मैदान में रविवार को पिपरहियां (गोपालगंज) व जमालहाता सीवान के बीच शफी छपरा वॉलीबॉल प्रीमियर लीग के तहत सेमीफाइनल मैच खेला गया,जिसमें तीन सेटों के एक तरफा मैच में पिपरहियां ने जमालहाता को 3-0 से परास्त कर दिया. 24 मार्च को पिपरहिया के साथ सोमवार की विजेता टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 9:03 PM

बड़हरिया . प्रखंड के शफी छपरा खेल मैदान में रविवार को पिपरहियां (गोपालगंज) व जमालहाता सीवान के बीच शफी छपरा वॉलीबॉल प्रीमियर लीग के तहत सेमीफाइनल मैच खेला गया,जिसमें तीन सेटों के एक तरफा मैच में पिपरहियां ने जमालहाता को 3-0 से परास्त कर दिया. 24 मार्च को पिपरहिया के साथ सोमवार की विजेता टीम के साथ फाइनल मैच खेला जायेगा. मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. वसीमुलहक, नूरलहक आदि ने किया. पिपरहियां के एहसान अहमद को बेस्ट ऑफ 12 व अमन उपाध्याय को बेस्ट ऑफ सिक्स का पुरस्कार डॉ. वसीमुल ने प्रदान किया. मौके पर आयोजक इ आजाद, समीर बंटी, नन्हे भाई, राजेश यादव, जावेद अहमद, मौलाना शमशाद अली, रफी अहमद आदि मौजूद थे. विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमबड़हरिया . प्रखंड मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर बड़हरिया के प्रांगण में विक्रम संवत् 2072 के तत्वावधान में शनिवार की रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. अशरफ अली, महंत श्रीभगवान दास, प्रधानाचार्य अनिल, भाजपा नेता डॉ. अनिल गिरि आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मुखिया सुनील कुमार, मुखिया बाबूलाल प्रसाद, अश्विनी कुमार आदि उपस्थित थे. वहीं प्रधानाचार्य अनिल राम के नेतृत्व में विद्यालय के भैया-बहनों ने गण वेश में ध्वज के साथ बड़हरिया बाजार में पथ संचलन किया. मौके पर सीओ वकील सिंह, थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी व गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version