पैक्स अध्यक्षों ने ली शपथ
हुसैनगंज . प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को बीडीओ मो आसिफ के नेतृत्व में चार पैक्स अध्यक्षों को शपथ दिला कर प्रमाण पत्र दिया गया. छपिया बुजुर्ग के पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, बड़रम के रतीलाल बीन, हबीबनगर में हरिलाल चौधरी व चकना के सुधाकर तिवारी ने शपथ ग्रहण की और उन्हें प्रमाणपत्र दिया गया. मौके पर […]
हुसैनगंज . प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को बीडीओ मो आसिफ के नेतृत्व में चार पैक्स अध्यक्षों को शपथ दिला कर प्रमाण पत्र दिया गया. छपिया बुजुर्ग के पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, बड़रम के रतीलाल बीन, हबीबनगर में हरिलाल चौधरी व चकना के सुधाकर तिवारी ने शपथ ग्रहण की और उन्हें प्रमाणपत्र दिया गया. मौके पर बीसीओ जगदीश राम समेत प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे. छात्रों की शिकायत पर बीडीओ ने की जांचफोटो- 19 विद्यालय का निरीक्षण करते बीडीओ.हुसैनगंज . प्रखंड के मध्य विद्यालय हसनपुरवा में छात्रों की शिकायत पर बीडीओ मो आसिफ ने सोमवार को स्कूल की जांच की. इस दौरान बच्चों ने प्लेट, छात्रवृत्ति व पोशाक राशि नहीं मिलने व प्रधानाध्यापक रामलाल राम द्वारा अनियमितता की शिकायत की. इस संदर्भ में बीडीओ ने स्कूल पहुंच कर सारे कागजात को देखा और उन्हें जब्त कर लिया. स्कूल में छह शिक्षक ही उपस्थित थे. प्रधानाध्यापक ने बताया कि महादलित, अत्यंत पिछड़ी, पोशाक राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण उसका वितरण नहीं किया गया है. बीडीओ ने बताया कि सभी फाइलों की जिलाधिकारी द्वारा जांच कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर आशिष राम, ऋषु कु मार राम, विजय राम, पप्पू राम, विपुल राम, राजन राम, अभय राम आदि उपस्थित थे. दहेज मामले में एक गिरफ्तारहसनपुरा . एमएच नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बीती रात्रि रामपुर निवासी रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक पर दहेज हत्या का मामला दर्ज था. उसकी शादी सिसवन थाने के सोनवरसा गांव के जमींदार यादव की पुत्री सुनीता देवी से हुई थी.