शिक्षण संस्थाओं में हुए विविध कार्यक्रम

सीवान . सोमवार को महाराजगंज प्रखंड की बजरहिया पंचायत स्थित भगवान बुद्ध प्राथमिक शिक्षक शिक्षा संस्थान में बिहार दिवस मनाया गया़ छात्रों व स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ वही छात्रों द्वारा प्रस्तुत आपन माटी -आपन देश व स्वच्छता अभियान पर आधारित एकांकी की भी लोगों ने सराहना की़ संस्थान के व्यवस्थापक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 7:03 PM

सीवान . सोमवार को महाराजगंज प्रखंड की बजरहिया पंचायत स्थित भगवान बुद्ध प्राथमिक शिक्षक शिक्षा संस्थान में बिहार दिवस मनाया गया़ छात्रों व स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ वही छात्रों द्वारा प्रस्तुत आपन माटी -आपन देश व स्वच्छता अभियान पर आधारित एकांकी की भी लोगों ने सराहना की़ संस्थान के व्यवस्थापक सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि बिहार का अतीत बड़ा गौरवशाली रहा है.मौके पर संस्थान के सचिव सह मुखिया बजरहिया पंचायत सच्चिदानंद सिंह, मजहरूल हक डिग्री कॉलेज के प्राचार्य किशोर पांडेय, सुरेंद्र,प्रह्लाद सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version