डीइओ ने किया प्रायोगिक परीक्षा का निरीक्षण

बड़हरिया . डीइओ महेशचंद्र पटेल ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में चल रहे 30 दिवसीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए कठिन परिश्रम करे. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से निर्धारित समय पर शिक्षकों को आना-जाना चाहिए.उन्होंने चौकी हसन स्थित आरडी इंटर कॉलेज में चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 8:03 PM

बड़हरिया . डीइओ महेशचंद्र पटेल ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में चल रहे 30 दिवसीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए कठिन परिश्रम करे. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से निर्धारित समय पर शिक्षकों को आना-जाना चाहिए.उन्होंने चौकी हसन स्थित आरडी इंटर कॉलेज में चल रही प्रायोगिक परीक्षा का भी निरीक्षण किया. और गहराया शेखपुरा विद्यालय का विवादबड़हरिया . प्रखंड के मध्य विद्यालय शेखपुरा का विवाद और गहराता जा रहा है. विदित हो कि यह विद्यालय पिछले 13 दिनों से तालाबंदी का शिकार है. पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरण में हुई धांधली को लेकर तीन मुकदमे हो चुके हैं. वहीं शेखपुरा के वीरा राम के पुत्र नंद किशोर राम ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद संख्या 631/15 के तहत नया मामला दर्ज कर दिया है. इसमें प्रधानाध्यापक मो. मुस्तफा, शिक्षक हरिनंदन यादव सहित तीन को आरोपित किया है. उसने कहा है कि मजदूरी मांगने पर गाली- गलौज व मारपीट कर घायल कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version