गांव में शव पहंुचते ही मचा कोहराम
फोटो- 11 मृतक के रोते-बिलखते परिजन. रघुनाथपुर . थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में मंगलवार को दुबई काम करने वाले युवक का शव आते ही हरिजन टोली में कोहराम मच गया. राजपुर निवासी देवशरण राम का पुत्र हरेंद्र राम की मौत हृदय गति रुकने से गत 16 मार्च को दुबई में ही हो गयी. बताते […]
फोटो- 11 मृतक के रोते-बिलखते परिजन. रघुनाथपुर . थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में मंगलवार को दुबई काम करने वाले युवक का शव आते ही हरिजन टोली में कोहराम मच गया. राजपुर निवासी देवशरण राम का पुत्र हरेंद्र राम की मौत हृदय गति रुकने से गत 16 मार्च को दुबई में ही हो गयी. बताते हैं कि हरेंद्र राम को पेट में अचानक दर्द हुआ और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. तीन पुत्रों व व चार पुत्रियों के पिता हरेंद्र राम परिवार की माली हालत सुधारने की इच्छा मन में लिए विदेश में नौकरी करने गया था़ बच्चों में नेहा (15 वर्ष), काजल (13 वर्ष), पंकज (11 वर्ष), जयसन (आठ वर्ष), रोहित (पांच वर्ष), सपना (तीन वर्ष) व स्नेहा(एक वर्ष) है. पत्नी सुभावती सहित सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है़ स्थानीय मुखिया बिंदु देवी ने शोकाकुल परिजनों का हाल जाना व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15सौ रुपये दिये.