सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता है राजद
दरौंदा के युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष बने निरंजनफोटो़ 14 बैठक को संबोधित करते राजद नेता उमेश कुमार सिंहदरौंदा . प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय पर मंगलवार को प्रखंड स्तरीय पार्टी कार्यकताओं की एक बैठक हुई़ अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार सिंह ने की. बैठक में संगठन के विस्तार एवं सक्रियता पर चर्चा हुई. साथ […]
दरौंदा के युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष बने निरंजनफोटो़ 14 बैठक को संबोधित करते राजद नेता उमेश कुमार सिंहदरौंदा . प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय पर मंगलवार को प्रखंड स्तरीय पार्टी कार्यकताओं की एक बैठक हुई़ अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार सिंह ने की. बैठक में संगठन के विस्तार एवं सक्रियता पर चर्चा हुई. साथ ही साथ युवा प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से युवा प्रखंड अध्यक्ष निरंजन प्रसाद कुशवाहा को चुना गया़ राजद के वरीय नेता उमेश कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा मुद्दों से हट कर बात करती है, वहीं राजद सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता है़ युवाओं के बल पर ही चुनाव को जीता जा सकता है़ बैठक को लीलावती गिरि, डब्ल्यू खां, जाकिर हसन दिलावर, अनिल कुमार चौधरी, ब्रजभूषण सिंह, दिलीप कुमार यादव, नीतीश यादव, शंकर मांझी, धनपत यादव, बम बहादुर सिंह, संतोष शर्मा,समेत अन्य ने संबोधित किया़