चैती छठ को लेकर बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

महाराजगंज : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ के तहत बुधवार को व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक श्रद्धालुओं द्वारा छठ घाटों की सफाई कर सजाया गया है. शहर के कलेक्ट्रेरियट पोखरा, शिव मंदिर पोखरा, घरभरन साह का पोखरा, कपिया का पोखरा के अलावा बंगरा, धोबवलिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 11:24 PM
महाराजगंज : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ के तहत बुधवार को व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक श्रद्धालुओं द्वारा छठ घाटों की सफाई कर सजाया गया है. शहर के कलेक्ट्रेरियट पोखरा, शिव मंदिर पोखरा, घरभरन साह का पोखरा, कपिया का पोखरा के अलावा बंगरा, धोबवलिया, सिकटिया, सिकंदरपुर, बलिया, तेवथा, पटेढ़ी, तक्कीपुर, बलऊ आदि गांवों में भी श्रद्धालुओं द्वारा छठ घाटों की सफाई की गयी.
पूजन सामग्री की कीमत
सामग्री कीमत
नारियल 100 रुपये जोड़ा
अन्नानाश 100 रुपये जोड़ा
अंगूर 80 रुपये प्रति किलो
सेब 80 रुपये प्रति किलो
अनार 120 रुपये प्रति किलो
ईख 150 रुपये दर्जन
केला 30 रुपये दर्जन
आदी 75 रुपये प्रति किलो
अलता के पात 10 रुपये दर्जन
दउरा 60 रुपये पीस
सुपली 35 रुपये पीस
ढाका सौ रुपये पीस
छैंटी 40 रुपये पीस

Next Article

Exit mobile version