मध्य विद्यालय में व्याप्त है कुव्यवस्था
फोटो- 01 बंद पड़ा विद्यालय. नौतन . प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय मकतब नरकटिया की व्यवस्था चरमरा गयी है. बुधवार को जब विद्यालय का दौरा ‘प्रभात खबर टीम’ ने किया गया तो पाया गया कि एक बजे तक विद्यालय का ताला नहीं खुला था. बच्चे एवं शिक्षक विद्यालय में नहीं थे. नौ शिक्षकों में […]
फोटो- 01 बंद पड़ा विद्यालय. नौतन . प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय मकतब नरकटिया की व्यवस्था चरमरा गयी है. बुधवार को जब विद्यालय का दौरा ‘प्रभात खबर टीम’ ने किया गया तो पाया गया कि एक बजे तक विद्यालय का ताला नहीं खुला था. बच्चे एवं शिक्षक विद्यालय में नहीं थे. नौ शिक्षकों में मात्र एक ही शिक्षक वहां मौजूद थे. शिक्षक प्रभुनाथ माली की सूचना पर प्रभारी शिक्षक सगीर पहुंचे. उन्होंने कहा कि वे बैंक में कार्य से गये थे. बच्चों को परीक्षा लेकर छोड़ दिया गया था. एक शिक्षक ट्रेनिंग में गये थे. विद्यालय में मध्याह्न भोजन भी नहीं बना था. इस संबंध में पूछने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मो सगीर ने बताया कि बच्चों की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा के बाद बच्चों को छोड़ दिया गया. रसोइयों की बैठक के चलते एमडीएम नहीं बन सका. इस संबंध में बीइओ नागेश्वर प्रसाद का कहना था, कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी.