असामाजिक तत्वों ने गुमटी में लगयी आग
दरौंदा . थाना क्षेत्र के बगौरा नयी बाजार में असामाजिक तत्वों ने मंगलवार की रात एक गुमटी में आग लगा दी,जिससे गुमटी समेत हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बगौरा निवासी काशी प्रसाद की गुमटी में जेनरल स्टोर की दुकान थी, जिसमें असामाजिक तत्वों ने आग […]
दरौंदा . थाना क्षेत्र के बगौरा नयी बाजार में असामाजिक तत्वों ने मंगलवार की रात एक गुमटी में आग लगा दी,जिससे गुमटी समेत हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बगौरा निवासी काशी प्रसाद की गुमटी में जेनरल स्टोर की दुकान थी, जिसमें असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी़ दुकानदार को बुधवार की सुबह इसकी सूचना मिली़, जिसकी स्थानीय थाने को सूचना दी गयी है़भगवान शिव से बड़ा दानी कोई नहींअसांव . आंदर प्रखंड क्षेत्र के संस्कृत उच्च विद्यालय बरवां के प्रांगण में आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ के अवसर पर शास्त्री चुटकी बाबा ने प्रवचन के दौरान कहा कि हम आज भी भगवान शिव को गुरु मानते है. शिव से बड़ा दानी और कोई नहीं. अगर हम मन से पूजा-अर्चना करें, तो अच्छा परिणाम होता है. आज के समाज में हमारे गुरु और शिष्य का महत्व ही नहीं रह गया है. इस मौके पर राममनोहर पाठक, ददन पाठक, बाल कृष्ण पाठक, शशि पाठक, सुरेंद्र पाठक मौजूद थे. हरियाणा पुलिस ने की छापेमारी भगवानपुर हाट . हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर से आयी पुलिस बैरंग लौट गयी. ज्ञात हो कि मशरक थाने के गंडामन निवासी विजेश्वर सिंह का पुत्र शैलेंद्र सिंह फरीदाबाद के सेक्टर आठ में रहता है. उसके मकान में उसके एक रिश्तेदार द्वारा आभूषण की चोरी कर ली गयी थी. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसकी निशानदेही पर कुछ आभूषण खरीदने की बात बतायी गयी है. उसी संबंध में हरियाणा पुलिस के अवर निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में आयी पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन उमेश सोनी फरार हो गया.