शानदार प्रदर्शन के साथ सीवान का सेमी फाइनल में प्रवेश

सेमी फाइनल में 27 को गया से होगा मुकाबलाफोटो-14- सीवान के कप्तान मनीष व विक्रम को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच देते लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह 15-खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि डीएसपी विजय कुमार व जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव सीवान . प्रभात खबर टी-20 क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी 2015 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:02 PM

सेमी फाइनल में 27 को गया से होगा मुकाबलाफोटो-14- सीवान के कप्तान मनीष व विक्रम को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच देते लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह 15-खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि डीएसपी विजय कुमार व जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव सीवान . प्रभात खबर टी-20 क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी 2015 के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बुधवार को यहां राजेंद्र स्टेडियम में कटिहार को हरा कर सीवान ने सेमी फाइनल में जगह बना ली. 27 मार्च को सीवान टीम का अब गया की टीम से सेमी फाइनल में मुकाबला होगा. मैच में सीवान के खिलाडि़यों की शानदार बल्लेबाजी व गेंदबाजी के प्रदर्शन से नतीजा एक तरफा रहा. सीवान के निर्धारित 20 ओवरों में 157 रनों के जवाब में कटिहार को मात्र 48 रन के स्कोर पर ऑल आउट होकर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. मैच के अतिथि डीएसपी विजय कुमार व जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव ने खेल का खूब लुत्फ उठाया तथा सीवान के खिलाडि़यों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की. मैच के समापन समारोह के मुख्य अतिथि लोजपा के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने सीवान के कप्तान मनीष गिरि व विक्रम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया. इस दौरान प्रभात खबर के विज्ञापन प्रबंधक सुबोध शंकर, जिला प्रभारी जितेंद्र उपाध्याय,मनीष गिरि,आलोक कुमार, विवेक कुमार सिंह, अमरनाथ शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, विवेक कुमार मिश्र राही, प्रवीण कुमार के अलावा सीवान टीम के कोच मो. कैफ, लोजपा नगर अध्यक्ष संजीव प्रकाश,अलसउद अहमद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version