प्रायोगिक परीक्षा के पहले दिन रही अफरा-तफरी
फोटो: 05 प्रायोगिक परीक्षा देते छात्र व छात्राएं. सिटिंग प्लान एडजेस्ट करने में काफी परेशान हुए परीक्षार्थीदो पालियों में ली जा रही है परीक्षा29 तक होगी परीक्षासंवाददाता, सीवानबिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर बुधवार से जिले में इंटर की प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गयी. परीक्षा का पहला दिन छात्रों के लिए काफी परेशानी भरा […]
फोटो: 05 प्रायोगिक परीक्षा देते छात्र व छात्राएं. सिटिंग प्लान एडजेस्ट करने में काफी परेशान हुए परीक्षार्थीदो पालियों में ली जा रही है परीक्षा29 तक होगी परीक्षासंवाददाता, सीवानबिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर बुधवार से जिले में इंटर की प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गयी. परीक्षा का पहला दिन छात्रों के लिए काफी परेशानी भरा रहा. शहर स्थित डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अफरा-तफरी के बीच प्रायोगिक परीक्षा की शुरुआत हुई. परीक्षा का पहला दिन होने के कारण परीक्षार्थियों को सिटिंग प्लान एडजेस्ट करने में काफी परेशानी हुई. हालांकि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए प्रायोगिक परीक्षा को दो पालियों में आयोजित करने का फैसला लिया गया है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों को सामना नहीं करना पड़े. प्रायोगिक परीक्षा के पहले दिन भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगोल व मनोविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा हुई. परीक्षा 29 मार्च तक चलेगी. पैसा वसूली के आरोप को किया खारिजप्रायोगिक परीक्षा के दौरान विभागों की तरफ से पैसे वसूलने की शिकायत कुछ छात्रों द्वारा की गयी. अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर एक छात्र ने दो सौ से तीन सौ रुपये मांगने की बात कही. वहीं इस आरोप को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार पंडित ने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि एक सोची-समझी रणनीति के तहत महाविद्यालय को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.