आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण, खोला ताला

लकड़ीनबी गंज . प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिकटियां विश्वकर्मा टोला परिसर में व्याप्त कु व्यवस्था व पठन-पाठन बंद रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को तीसरे दिन भी शाम तक जम कर विरोध प्रदर्शन किया. मुखिया संघ के अध्यक्ष ब्रजेश सिंह व बीइओ कृष्ण कांत तिवारी द्वारा ग्रामीणों को संयुक्त जांच कार्रवाई का आश्वासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 8:03 PM

लकड़ीनबी गंज . प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिकटियां विश्वकर्मा टोला परिसर में व्याप्त कु व्यवस्था व पठन-पाठन बंद रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को तीसरे दिन भी शाम तक जम कर विरोध प्रदर्शन किया. मुखिया संघ के अध्यक्ष ब्रजेश सिंह व बीइओ कृष्ण कांत तिवारी द्वारा ग्रामीणों को संयुक्त जांच कार्रवाई का आश्वासन एवं ग्रामीणों के समक्ष सिकटिया विश्वकर्मा टोला प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को फटकार लगाते हुए प्रतिनियुक्ति पत्र निर्गत कर 24 घंटे के अंदर सिकटिया उत्तर टोला एवं कन्या भूमिहार टोला प्राथमिक विद्यालय में विरमित किया गया. इसके अलावा शिक्षा में गुणवत्ता व एमडीएम में भी गुणवत्ता का निर्देश दिया गया. तब जाकर स्कूल का ताला ग्रामीणों ने खोला. 15 हजार रुपये लूटेपचरुखी . स्थानीय चीनी मिल के समीप दो मोटर साइकिल पर सवार चार बदमाशों ने सकलदेव सिंह से 15 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिये. बता दें कि सकलदेव सिंह मध्य विद्यालय फलपुरा के प्रधानाध्यापक हैं. वे एमडीएम का पैसा बैंक से निकाल कर आ रहे थे.

Next Article

Exit mobile version