करजनिया विद्यालय में पढ़ाई बाधित
मैरवा. करजनिया उत्क्रमित विद्यालय में 17 मार्च से पढ़ाई बाधित है. बच्चे रोज विद्यालय आते हैं और ताला लटका देख लौट जा रहे हैं. 17 मार्च को प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज राम के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था, उनकी मांग थी कि हेडमास्टर द्वारा वर्ष शिक्षा समिति के खाते से पैसे की अवैध निकासी करने […]
मैरवा. करजनिया उत्क्रमित विद्यालय में 17 मार्च से पढ़ाई बाधित है. बच्चे रोज विद्यालय आते हैं और ताला लटका देख लौट जा रहे हैं. 17 मार्च को प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज राम के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था, उनकी मांग थी कि हेडमास्टर द्वारा वर्ष शिक्षा समिति के खाते से पैसे की अवैध निकासी करने के मामले में कार्रवाई तथा स्थानांतरण किया जाये. प्रदर्शन के बाद बीडीओ सुधीर कुमार ने बीइओ को शिक्षक के स्थानांतरण का मौखिक आदेश देकर मामला शांत करा दिया, जिसके बाद शिक्षक को बीइओ ने बीआरसी में बुला लिया है. लेकिन विद्यालय के नहीं खुलने से ग्रामीणों मंे नाराजगी बढ़ी है.