अधिकारियों ने किया फसलों का सत्यापन
लकड़ी नबीगंज. प्रखंड क्षेत्र की पड़ौली, लखनौरा एवं शेपतपुर पंचायत में प्रमंडलीय सारण, संयुक्त कृषि निदेशक बिजेंद्र चौधरी व जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल ने मंगलवार को जीरो टिलेज से किसानों द्वारा की गयी गेहूं की खेती व अन्य फसलों के स्थलों का प्रत्यक्षण व भौतिक सत्यापन किया. संयुक्त कृषि निदेशक ने उपस्थित किसानों को […]
लकड़ी नबीगंज. प्रखंड क्षेत्र की पड़ौली, लखनौरा एवं शेपतपुर पंचायत में प्रमंडलीय सारण, संयुक्त कृषि निदेशक बिजेंद्र चौधरी व जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल ने मंगलवार को जीरो टिलेज से किसानों द्वारा की गयी गेहूं की खेती व अन्य फसलों के स्थलों का प्रत्यक्षण व भौतिक सत्यापन किया. संयुक्त कृषि निदेशक ने उपस्थित किसानों को जीरो टिलेज से खेती करने के लिए जागरूक किया. इस मौके पर रामकुमार सिंह, कृष्णा मांझी, मो. अब्बास, राजकुमार मांझी, राजेश्वर प्रसाद, सुनील सिंह, हीरा देवी, पप्पू सिंह, शंभु सिंह, मनोज गुप्ता, राकेश सिंह मौजूद थे.