राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका : बीडीओ
फोटो- 17 कार्यक्रम का उद्घाटन करते बीडीओ व अन्य जीरादेई . प्रखंड मुख्यालय स्थित महेंद्र उच्च विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को प्रधानाध्यापक रामविलास प्रसाद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीडीओ राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका होती […]
फोटो- 17 कार्यक्रम का उद्घाटन करते बीडीओ व अन्य जीरादेई . प्रखंड मुख्यालय स्थित महेंद्र उच्च विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को प्रधानाध्यापक रामविलास प्रसाद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीडीओ राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका होती है. इसलिए युवाओं को हर तरह से प्रशिक्षित करना आवश्यक है. यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा. नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम पदाधिकारी इश्वर देव यादव ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच नेतृत्व के गुण विकसित करने के लिए अपनी पूरी क्षमता का एहसास कराते हुए स्वावलंबी बनाने में समस्त कारकों को पूर्ण करना है. कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन महात्मा भाई ने की. मौके पर सरपंच ओमप्रकाश सिंह, रामेश्वर सिंह, कुमार गौरव, संदीप कुमार, प्रतिमा सुमन, गौरी शंकर राय, विनोद यादव, सुनील कुमार दूबे, राजन राम उपस्थित रहे.