शराब दुकान पर फायरिंग कर 30 हजार लूटे

सीवान. नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड स्थित एक शराब दुकान पर फायरिंग कर 30 हजार रुपये लूट लिये गये. फायरिंग होने से अफरातफरी मच गयी. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच की. इस मामले में कागजी मुहल्ला के पवन कुमार ने नगर थाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 8:02 PM

सीवान. नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड स्थित एक शराब दुकान पर फायरिंग कर 30 हजार रुपये लूट लिये गये. फायरिंग होने से अफरातफरी मच गयी. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच की. इस मामले में कागजी मुहल्ला के पवन कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर आरोप लगाया है कि नगर के क्यामुद्दीन दुकान पर आये और रंगदारी की मांग करने लगे. नहीं देने पर फायरिंग की और गल्ले में रखे 30 हजार रुपये लेकर चलते बने. पुलिस क्यामुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. रैली को ले बैठकसीवान. रालोसपा के जिला कार्यालय पर किसान नौजवान महारैली की तैयारी को लेकर बैठक हुई, जिसमें जिला प्रभारी राजेश्वर सिंह ने भाग लिया. बैठक में रैली को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा, राम पुकार प्रसाद, गौतम कुशवाहा, जितेंद्र पटेल, ध्रुप प्रसाद, राधा प्रसाद उपस्थित थे. पीडि़त परिजनों से की मुलाकात गुठनी (सीवान). थाना क्षेत्र के टेकनिया गांव में नागेंद्र मिश्र के घर हुई डकैती की घटना के बाद भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष चंद्रविजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव ने परिजनों से मिल कर घटना की जानकारी ली और प्रशासन से घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की मांग की. ईंट की चोरीसीवान. नगर के बैलहटा में बन रहे नगर पर्षद के प्रशासनिक भवन की ईंट की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली, जिसकी प्राथमिकी ठेकेदार त्रिलोकी सिंह ने दर्ज करायी है. चोरी की प्राथमिकी सीवान. शहर के आनंद नगर मुहल्ले के पिंटू कुमार सोनी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोर बक्सा एवं अटैची की चोरी कर ली है.

Next Article

Exit mobile version