37 पैक्स अध्यक्ष व 407 सदस्य डिफॉल्टर घोषित

नवंबर में होने वाले पैक्स चुनाव के लिये गतिविधियां तेज हो गयी है. जिले के 37 पैक्स अध्यक्ष व 407 प्रबंधकारिणी सदस्य चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. इन पर धान व गेहूं खरीद हेतु प्राप्त कैश क्रेडिट ऋण की 4 करोड़ 28 लाख रुपये बकाया है. बार-बार नोटिस व तगादा के बाद भी ऋण की राशि नहीं जमा करने पर सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने डिफाल्टर घोषित करने की कार्रवाई करते हुए पत्र जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 9:06 PM
an image

सीवान. नवंबर में होने वाले पैक्स चुनाव के लिये गतिविधियां तेज हो गयी है. जिले के 37 पैक्स अध्यक्ष व 407 प्रबंधकारिणी सदस्य चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. इन पर धान व गेहूं खरीद हेतु प्राप्त कैश क्रेडिट ऋण की 4 करोड़ 28 लाख रुपये बकाया है. बार-बार नोटिस व तगादा के बाद भी ऋण की राशि नहीं जमा करने पर सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने डिफाल्टर घोषित करने की कार्रवाई करते हुए पत्र जारी कर दिया है. पत्र जारी होने के बाद प्रस्तावित चुनाव में नामांकन को लेकर अभी से ही तैयारी में लगे वर्तमान पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध कारिणी सदस्य निराश हुये है. दूसरी ओर अब तक बकाया राशि नहीं जमा करने वाले को एक और मौका मिलने जा रहा है. अगर नामांकन से पहले बैंक के बकाये राशि का भुगतान कर एनओसी ले लेते है तो अध्यक्ष व सदस्य चुनाव लड़ सकते है. अन्यथा चुनाव लड़ने से वंचित हो जायेगे. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन सिंह ने कहा कि को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा जिन पैक्सों डिफाल्टर करार दिया गया है. वहां पैक्स के चुनाव होंगे. बकाया राशि का भुगतान नहीं करने वाले वर्तमान अध्यक्ष प्रबंधकारिणी सदस्यों का चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गयी है. एमडी ने बताया कि केवल सहसराव पैक्स अध्यक्ष को छोड़कर अन्य पांच प्रबंधकारिणी सदस्य व प्रबंधक को डिफॉल्टर पाया गया है. इन पैक्स को किया गया डिफाल्टर घोषित सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक ने बताया कि जिले में 37 पैक्सों को डिफाल्टर करार दिया गया है. सभी शाखा प्रबंधक व प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि 30 सितंबर तक नोटिस का तामिला करा देंगे. डिफाल्टर घोषित हुये पैक्स में आंदर प्रखंड के सहसरांव, बड़हरिया प्रखंड के बहुआरा कादिर, बड़हरिया, भोपतपुर, कैलगढ़ उत्तर, नवलपुर, पड़रौना खुर्द, सुंदरपुर, भगवानपुरहाट प्रखंड के भीखमपुर, महम्मदपुर, बसंतपुर प्रखंड के मोलनापुर, दरौली प्रखंड के डरैली मठिया, बलहू, दरौंदा प्रखंड के रामसापुर, महाराजगंज प्रखंड के जिगरहवां, रिसौरा, सारंगपुर, गोरेयाकोठी प्रखंड के कर्णपुरा, मैरवा प्रखंड के बड़का मांझा, सेमरा, नौतन प्रखंड के अंगौता, सेमरियां, रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार, राजपुर, सिसवन प्रखंड के घुरघाट, गंगपुर सिसवन, हुसैनगंज प्रखंड के चांप, सीवान सदर प्रखंड के मकरियार, जीरादेई प्रखंड के मियां के भटकन, सकरा, पचरूखी प्रखंड के पिपरा, शंभोपुर, सुपौली, गुठनी प्रखंड के बिसवार, गुठनी व्यापार मंडल व टड़वा खुर्द शामिल है. पैक्स सदस्य के अस्वीकृत आवेदन की सुनवाई के दौरान रविवार को भी रहीं भीड़ पैक्स सदस्य के अस्वीकृत आवेदन की सुनवाई के लिये रविवार को भी जिला सहकारिता कार्यालय व सहायक निबंधक कार्यालय खुला रहा. मतदाता सूची में नाम शामिल करने की तिथि नजदीक होने से काफी संख्या में लोग सहायक निबंधक कार्यालय पहुंचे थे. सभी ने पैक्स का मतदाता बनने के लिये ऑनलाइन आवेदन दिया था, लेकिन विभिन्न कारण बता उनका आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया था. बाद में उन्होंने इसके खिलाफ स्थानीय सहायक निबंधक के पास अपील की थी. जिसमें उनका सुनवाई के लिये तिथि जारी किया गया था. जिला सहकारिता पदाधिकारी सह सहायक निबंधक सुमन सिंह ने बताया कि सुनवाई पूरी कर ली गयी है. सभी लोगों को ऑर्डर की कॉपी उपलब्ध करा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version