दवा दुकान में संदिग्ध स्थिति में लगी आग

फोटो- 35- जली दुकान. गुरुवार की देर रात में हुई घटनाढाई लाख की क्षति का अनुमानसुबह में हुई दुकान मालिक को घटना की जानकारीगोरेयाकोठी . एक दवा दुकान में संदिग्ध रूप से आग लग गयी, जिससे ढाई लाख से अधिक मूल्य की दवाएं जल कर राख हो गयीं. यह घटना थाना क्षेत्र के मुस्तफावाद बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 7:03 PM

फोटो- 35- जली दुकान. गुरुवार की देर रात में हुई घटनाढाई लाख की क्षति का अनुमानसुबह में हुई दुकान मालिक को घटना की जानकारीगोरेयाकोठी . एक दवा दुकान में संदिग्ध रूप से आग लग गयी, जिससे ढाई लाख से अधिक मूल्य की दवाएं जल कर राख हो गयीं. यह घटना थाना क्षेत्र के मुस्तफावाद बाजार की एक दवा दुकान की है. दवा दुकानदार गुरुवार की रात दुकान बंद कर अपने घर चला गया. शुक्रवार की सुबह दुकान आया और दुकान खोली, तो देखा कि सभी दवाएं जल कर नष्ट हो गयी हैं. बताते हैं कि विगत कई वर्षों से पिपरा गांव के मासूम अख्तर मुस्ताफावाद बाजार पर दवा दुकान चलाते हैं. घटना की जानकारी आस-पास के लोगों को मिली, तो लोगों की भीड़ उमड़ गयी. घटना के संबंध में मासूम अख्तर ने आवेदन दिया है. घटना के बाद लोगों में चर्चा है कि कहीं असामाजिक तत्वों ने पुरानी रंजिश के कारण दुकान में आग तो नहीं लगा दी है.

Next Article

Exit mobile version