शिक्षकों की धरना की खबर में जोड़े
मैरवा संवाददाता के अनुसार प्रखंड कार्यालय पर शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया़ शिक्षकों की प्रमुख मांगांे में केंद्रीय तर्ज पर वेतनमान, सेवा शर्त, प्रोन्नति, स्थानांतरण सहित अन्य सुविधाएं देने की मांग की. अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार पंचायत, प्रखंड व नगर के रूप में बांटने […]
मैरवा संवाददाता के अनुसार प्रखंड कार्यालय पर शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया़ शिक्षकों की प्रमुख मांगांे में केंद्रीय तर्ज पर वेतनमान, सेवा शर्त, प्रोन्नति, स्थानांतरण सहित अन्य सुविधाएं देने की मांग की. अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार पंचायत, प्रखंड व नगर के रूप में बांटने की राजनीति कर रही है, उसे हम सफल होने नहीं देंगे़ धरने के दौरान सचिव विनोद कुमार सिंह , उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता, संजय कुमार, महबूब आलम, मकबूल आलम, उपेंद्र यादव, गीता कुमारी, जितेंद्र पटेल सहित अन्य ने सभा को संबोधित किया. सभा का संचालन ओमप्रकाश सिंह ने किया़ अपना मांगपत्र बीडीओ सुधीर कुमार को सौंप शिक्षकों ने धरना समाप्त किया.भक्ति जागरण का हुआ आयोजन फोटो- 36 कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार सीवान. महाराजगंज प्रखंड क्षेत्र के बजरहियां गांव स्थित भगवान बुद्ध प्र.शि. शिक्षा महा विद्यालय में भक्ति जागरण कार्यक्रम हुआ, जिसमें कलाकार खुशबू उत्तम, रिति राज व मनन बाबा ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये. तबला पर खुश मोहम्मद व बेंजो पर लडन ने साथ दिया. मौके पर संस्था के व्यवस्थापक सुबोध कुमार सिंह, प्राचार्य किशोर पांडेय, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, मुखिया शंभु नाथ सुरोपम, मुंशी सिंह, रामकृष्ण सिंह, अखिलेश्वर बाबू, अनूप देव सिंह, क्यामुदीन खान, नागमणि सिंह, पारस नाथ सिंह, राजीव रंजन राजू उपस्थित थे.