सीवान : भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय की हत्या के मामले में अपराधियों को शरण देने के आरोपित उपेंद्र सिंह की अग्रिम जमान अर्जी जिला जज ने खारिज कर दी. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने भाजपा नेता की हत्या के मामले में कुख्यात अपराधी शैलेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था.
शैलेंद्र यादव ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा था कि उपेंद्र सिंह ने उसे अपने ईंट भट्ठे पर शरण दी थी. मारपीट का मामला दर्ज सीवान. शहर के भीम महल मार्केट की दुकान खुलवाने को लेकर दो गुटों में मारपीट की दो प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. इसको लेकर जिशान अहमद ने फजल अली समेत नौ लोगों पर तथा फदीयाल अली ने शदाब समेत आठ के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है.