सड़क दुर्घटना में पूर्व मुखिया घायल
बसंतपुर/भगवानपुर : मलमलिया-मशरक स्टेट हाइवे 73 पर भगवानपुर थाने के नत्थु मोड़ के समीप मशरक की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो की चपेट में आने बाइक सवार कौड़िया पंचायत के पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोग घायल मुखिया को आनन-फानन में बसंतपुर पीएचसी लाये, जहां चिकित्सकों […]
बसंतपुर/भगवानपुर : मलमलिया-मशरक स्टेट हाइवे 73 पर भगवानपुर थाने के नत्थु मोड़ के समीप मशरक की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो की चपेट में आने बाइक सवार कौड़िया पंचायत के पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोग घायल मुखिया को आनन-फानन में बसंतपुर पीएचसी लाये, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देख पटना रेफर कर दिया.
उधर घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने स्टेट हाइवे पर पहुंच आगजनी कर घंटों सड़क को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे भगवानपुर थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद, बीडीओ डॉ अभय कुमार व सीओ अशोक कुमार सिन्हा आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया, बावजूद आक्रोशित नहीं माने. इसके बाद महाराजगंज के एसडीओ मनोज कुमार व एएसपी अवकाश कुमार, बसंतपुर व गोरेयाकोठी पुलिस ने पहुंच कर पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह, पूर्व मुखिया गजेंद्र सिंह व राजेश्वर से बातचीत कर लोगों को शांत कराया.