अभियुक्त की गिरफ्तारी को पहुंची पुलिस से उलङो ग्रामीण

दरौंदा : थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में अभियुक्त को गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिस बल से ग्रामीण व उसके घरवाले उलझ पड़े. इसके बाद उच्चधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला सुलझा. इस संबंध में बताया जाता है कि महाराजगंज के हरिशंकर सिंह की पत्नी मंजु देवी ने मारपीट कर घायल करने की प्राथमिकी संख्या 29/15 महाराजगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 7:50 AM
दरौंदा : थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में अभियुक्त को गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिस बल से ग्रामीण व उसके घरवाले उलझ पड़े. इसके बाद उच्चधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला सुलझा. इस संबंध में बताया जाता है कि महाराजगंज के हरिशंकर सिंह की पत्नी मंजु देवी ने मारपीट कर घायल करने की प्राथमिकी संख्या 29/15 महाराजगंज थाने में दर्ज करायी है, जिसमें महाराजगंज निवासी मोतीलाल शर्मा को नामजद किया गया है.
मोतीलाल बगौरा के अनंत सिंह की आरा मशीन पर काम करते हैं. वहां उनकी मौजूदगी की सूचना पर महाराजगंज थाने के एएसआइ आरपी यादव दरौंदा पुलिस के सहयोग से उसकी गिरफ्तारी को पहुंची. उनके साथ बीएसएफ जवान हरिशंकर सिंह भी मौजूद थे. वहां पहुंचते ही पुलिस बल मकान के अंदर प्रवेश करने लगा जिसका विरोध अनंत सिंह के घरवालों ने किया. इसके बाद दोनों पक्षों में तू-तू-मैं-मैं शुरू हुई.
स्थिति को देखते हुए पुलिस बल ने घर से बाहर निकलने में अपनी भलाई समझी, क्योंकि बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गये थे. दोनों पक्षों ने दरौंदा थानाध्यक्ष राधेश्याम रजक व एएसपी महाराजगंज अवकाश कुमार को सूचना दी. मौके पर दरौंदा पुलिस पहुंची और लोगों को समझा कर मामले के शांत कराया. पुलिस और दूसरे पक्ष ने किसी संघर्ष से इनकार किया है. एएसपी ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस वहां गयी थी.

Next Article

Exit mobile version