अगलगी से बचाव के लिए नहीं हैं सुविधाएं
फोटो- 21 बीडीओ सिसवन अभिषेक चंदन सिसवन . जिले के दक्षिण खंड में अगलगी की घटनाओं में दर्जनों घर प्रति वर्ष जलते हंै. बार-बार अग्निशमन की व्यवस्था करने की मांग यहां उठती रही है. मगर अब तक अग्निशामक वाहन की व्यवस्था नहीं हो पायी है. प्रखंड की 13 पंचायतों की लगभग डेढ़ लाख की आबादी […]
फोटो- 21 बीडीओ सिसवन अभिषेक चंदन सिसवन . जिले के दक्षिण खंड में अगलगी की घटनाओं में दर्जनों घर प्रति वर्ष जलते हंै. बार-बार अग्निशमन की व्यवस्था करने की मांग यहां उठती रही है. मगर अब तक अग्निशामक वाहन की व्यवस्था नहीं हो पायी है. प्रखंड की 13 पंचायतों की लगभग डेढ़ लाख की आबादी भगवान भरोसे रहती है. भीषण अगलगी की घटना होने पर जिले से अग्निशामक वाहन बुलाना पड़ता है. उसके पूर्व स्थानीय लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते हंै. विगत वर्ष अगलगी की लगभग आधा दर्जन घटनाएं हुईं, जिसमें माधवपुर में लगी आग भयावह थी. इस घटना में लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी थी. स्थानीय प्रशासन 42 सौ रुपये व कुछ दिनों का अनाज दे कर अपनी खानापूर्ति कर लेता है. वर्जनप्रखंड में अब तक अग्निशामक वाहन की व्यवस्था नहीं हो पायी है.अगलगी से निबटने के लिए कोई कारगर कदम उठाया गया है. सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि के अलावा गरीब परिवारों को इंदिरा आवास भी दिया जाता है. इस संबंध में जिला मुख्यालय को भी सूचित किया गया है. अभिषेक चंदन, बीडीओ